डेस्कः मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने की वजह उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास की दीवार गिर गई है। महाकाल मंदिर के चार नंबर के पास की दीवार मिट्टी धंसने की वजह से गिर गई है।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है।
JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ियों के आरोपों की होगी जांच, राज्यपाल की चिट्ठी के बाद आयोग ने गठित की समिति, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक दीवार गिरने से कई लोगों के दबे होने की खबरें आ रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दीवार गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 पर ज्योतिशाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान के पास एक पुरानी दीवार भर-भराकर ढह गई। दीवार के पास सामान बेचने वाले कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। महाकाल थाना पुलिस व मंदिर कर्मचारियों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला, उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया है।