रांचीः देश के सबसे बड़े अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया (THE TIMES OF INDIA )ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर हुए हमले पर ऐसी हेडलाइन दी कि पाठकों में हड़कंप मच गया । इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गई है इस अखबार की हेडलाइन ‘Donald Trumps Death’ । सोशल मीडिया पर लोग अखबार को कोसने लगे हैं आखिर यह कैसी हेडलाइन । कई लोग तो लिख रहे हैं ‘Donald Trumps Death’ कैसे लिखा जा सकता है जबकि वे पूरी तरह सुरक्षित है ।
THE TIMES OF INDIA ने कर दी बड़ी भूल?
दरअसल रविवार को अमेरिका के पेन्सलविनिया में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर जानलेवा हमला हुआ । एक गनमैन ने उन पर गोली चलाई जो उनके कान को छू कर निकल गई । इस हमले के बाद शूटर को मार गिराया गया । पूरी दुनिया में यह खबर सुर्खियों में है। देश के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसी हमले की हेडलाइन दी ‘Donald Trumps Death’ सुबह-सुबह इस हेडलाइन को पढ़ने के बाद पाठकों का दिमाग सुन्न हो गया । कई यूजर्स तो अखबार को ही कोसने लगे कहने लगे ऐसी भूल कैैसे हुई ।
गोली मेरे कान को चीरती हुई निकली, खून बहने लगा; Donald Trump ने सुनाई आपबीती; देखें VIDEO
‘Donald Trumps Death’ हेडलाइन बिल्कुल सही
मगर हकीकत कुछ और है ।THE TIMES OF INDIA ने ‘Donald Trumps Death’ लिख कर कोई गुनाह नहीं किया । अखबार ने बस Trump और Trumps का खेला किया और इसी खेल में फंस गए सोशल मीडिया यूजर्स और देने लगे अखबार को गालियां । दरअसल Donald Trump ने मौत को मात दी । Trumps यानी की विजयी होना या मात देना । जबकि Donald Trump के Trump में S नहीं है । लिहाजा एक Trumps लिख कर अखबार ने हेडलाइन का बना दिया डबल मीनिंग वाला और लोग इसी जाल में फंस गए ।