जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के भोला महाराज होटल के पास टाइगर मोबाइल जवान की गुंडगर्दी देखने को मिली। वर्दी का रौब दिखाते हुए टाइगर मोबाइल जवान ने तीन युवकों की पिटाई कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिये। साकची थाना प्रभारी समेत वरीय पुलिस अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है। पीड़ित लोगों ने पुलिस वीडियो दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साकची थाना प्रभारी संजय कुमार राय ने बताया कि मामले में युवक शिकायत देंगे तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, अरविंद कुमार मिठाई खरीदने गए थे। इसी दौरान टाइगर मोबाइल जवान वहां पहुंचा और कहा कि सड़क पर गाड़ी क्यों लगाई है और बहस के दौरान मारपीट शुरू कर दिया और कपड़े भी फाड़ दिये। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव शुरू किया। अरविंद ने घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। जब अरविंद को बचाने के लिए रंजन और राजू वहां पहुंचे तो टाइगर मोबाइल जवान ने उनसे भी मारपीट कर दी।