डेस्क: देश के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में शुमार मध्यप्रदेश के ग्वालियर फोर्ट पर स्थित द सिंधिया स्कूल में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है। अपने बेहतरीन शिक्षा, अनुशासन और सुरक्षा के लिए जाना जाने वाले स्कूल में 14 साल के एक सीनियर छात्र ने 12 साल के अपने जूनियर छात्र के साथ गलत हरकत की है।
देश के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार ने छाप दिया ‘Donald Trumps Death’ पाठकों में क्यों मच गई खलबली ?
प्रतिष्ठित द सिंधिया स्कूल में जूनियर छात्र के साथ कुकर्म की घटना सामने आने के बाद सभी आश्चर्यचकित है। घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है जब सीनियर छात्र ने अपने जूनियर छात्र के साथ गलत हरकत की। मामला स्कूल प्रबंधक के पास पहुंचने के बाद प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत थाने में की है। घटना को लेकर ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुकेश अंबानी और सलमान खान जैसे नामचीन सख्सियत इस स्कूल में पढाई कर चुके है और स्कूल के इतिहास में पहली ऐसी घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। अभिभावन और स्कूल प्रबंधन इस घटना से चिंतित है।