डेस्कः मलेशिया के एक मॉल में कपल घूमने गया था लेकिन प्यार का खुमार इतना चढ़ गया कि कपल सीधे पब्लिक टॉयलेट में घुस गया। वहां दोनों ने खुद को लॉक कर लिया और 40 मिनट तक अंदर ही रहे। जब बाहर इंतजार कर रहे लोगों को नीचे चार पैर दिखे तो उन्हें शक हुआ।
गार्ड्स बुलाए गए। गार्ड्स ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और डंडे से पिटाई कर दी। ये शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां नेटिजन्स ने कपल की जमकर क्लास लगा दी।
बताया जा रहा है कि घटना मलेशिया के एक लोकप्रिय मॉल के कैफे सेक्शन में हुई। कपल, जो स्टूडेंट्स लग रहे थे, मॉल घूमने आए थे। अचानक प्यार के सुरूर में वे टॉयलेट की ओर बढ़े और एक स्टॉल में घुस गए। उन्होंने दरवाजा लॉक कर लिया। बाहर लोग इंतजार कर रहे थे लेकिन 40 मिनट बीत गए। जब दरवाजा नहीं खुला तब एक ग्राहक ने नीचे से झांककर दो जोड़ी पैर देखे – एक लड़के के, एक लड़की के। शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तुरंत मॉल सिक्योरिटी को कॉल किया गया।
खोल ही नहीं रहे थे दरवाजा
जैसे ही गार्ड्स पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जबरदस्ती दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कपल को देख गुस्साए गार्ड्स ने डंडे से हल्की पिटाई की ताकि सबक सिखा सके। कपल शर्म से पानी-पानी हो गया और भाग खड़े हुए। पूरा सीन किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो इंस्टाग्राम पर अपलोड हो गया। कैफे ने भी अपना PSA (पब्लिक सर्विस एनाउंसमेंट) शेयर किया: “टॉयलेट में 40 मिनट बिताने वाले कपल… हम जानते हैं तुम कौन हो। दोबारा ऐसा मत करना।”
भागलपुर स्टेशन पर रेल नीर की बोतल में मिली 48 लीटर शराब, RPF ने खोली बोरी तो उड़ गए होश
वायरल हो गया वीडियो
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं उफान पर आ गई। एक यूजर ने लिखा, “आजकल के बच्चे इतने क्रेजी हैं, कैफे में घुसकर टॉयलेट में प्रोजेक्ट करते हैं। 40 मिनट क्लाइमैक्स तक पहुंचने में!” एक ने सलाह दी- अगली बार से नीचे से खुले बाथरुम में मत जाना। ये घटना मलेशिया में बढ़ते PDA (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ एफेक्शन) और प्राइवेसी के मुद्दे को उजागर करती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि किशोरों में सेक्स एजुकेशन की कमी है। मलेशियन फैमिली काउंसिल के मुताबिक, 2025 में टीन प्रेग्नेंसी रेट 15% ऊपर चला गया है। वहीं मॉल अथॉरिटीज ने कहा कि सिक्योरिटी बढ़ाई जाएगी ताकि आगे ऐसा ना हो पाए।
पाक पर चला ऑपरेशन ‘तिलक’ भारत ने बिना ट्रॉफी के मनाया एशिया कप जीत का जश्न; VIDEO







