जमुई : प्रवर्तन निदेशालय ने तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह और कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के आवास पर गुरूवार को छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान ईडी को मीरा सिंह के आवास से 12.50 लाख रूपये कैश, लाल डायरी , जमीन से जुड़े कागजात मिले है। ईडी ने मीरा सिंह के आवास से आठ मोबाइल भी जब्त किया है। वही रांची SSP ने मीरा सिंह को चुनाव कार्य से बाहर रखने को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।
मीरा सिंह के आवास से जब्त किये गए लाल डायरी में बालू कारोबार से जुड़े लोगों के नाम, बालू ढुलाई वाली गाड़ियों के नंबर और लेन देन का ब्यौरा है। मीरा के मोबाइल के वॉट्सअप चैट में अवैध धंघे में लिप्त लोगों के साथ लेने देन को पूरा ब्यौरा मिला है।
शाहदेव के ठिकानों से मिले दस्तावेज और मीरा सिंह के मोबाइल व डायरी में वर्णित तथ्यों से इन दोनों के बीच व्यापारिक संबंध होने का संकेत मिलते हैं । शाहदेव मुख्यत: जमीन के कारोबार से संबंधित है । व्हाट्सऐप चैट की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मीरा सिंह शाहदेव के अवैध धंधे के संरक्षण देती थीं। शाहदेव की ओर से भी अलग-अलग व्यापारिक मामलों में मीरा सिंह को तरह-तरह के निर्देश दिये गये हैं । मीरा सिंह के मोबाइल में अवैध कारोबारियों के अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी विभिन्न प्रकार के मामलों में बातचीत का ब्योरा मिला है।