रांची: राजधानी रांची में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से रांची के अलग-अलग हिस्सों में चोरी की कई वारदात सामने आई है। ताजा मामला साइंस सेंटर चिंदौरी के निकट स्थित प्रह्रलाद एन्क्लेव अपार्टमेंट से आया है, जहां चोरो ने दरवाजा तोड़कर दो फ्लैटों में चोरी कर ली है।
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान टीचर नाबालिग के साथ करता था गंदा काम, तीन छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
रांची के साइंस सेंटर चिंदौरी के निकट प्रह्रलाद एन्क्लेव के चार फ्लैटों में चोरों ने सेंधमारी की। इसमें से दो फ्लैटों में चोर दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए और लाखों रुपये के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। नकाबपोश चोर देर रात अपार्टमेंट में दाखिल हुए और जिन घरों में बाहर से ताला लगा हुआ था उन घरों के ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। जिन घरों में चोरी हुई उनके मालिक प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए हुए थे। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।