सुपौल: जिले के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर आवारा कत्तों का आतंक देखने को मिला। कत्तों के झुंड ने करीब 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्तों ने स्थानीय लोगों समेत महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाया।
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, गुरूवार को लेंगी शपथ शपथ
कत्तों का आतंक जिले के सिमराही बाजार के जेपी चौक, करजाइन रोड़ और हॉस्पिटल रोड़ में देखने को मिला जहां कुत्ते के झुंड ने अचानक राहगीरों पर हमला कर दिया। लोग कुत्तों से बचने के लिए भागने लगे और कुत्ते उन्हे खदेड़कर कटने लगे। मंगलवार देर रात तक कुत्तों के आतंक को लेकर अफरातफरी बना रहा।
पलामू के जंगल में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस को घटनास्थल पर मिला बंदूक का बट्ट
कत्तों के हमले में घायलों में सिक्किम निवासी विश्यमाया कार्की, सिमराही निवासी भोली कुमार, मंटु सादा, इमामगंज निवासी विकास कुमार और आफिया तब्बसूम समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार दिया।रेफरल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक 19 घायलों को अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों को गहरे जख्म आए हैं, लेकिन सभी की स्थिति स्थिर है।