मुजफ्फरपुर: बदमाशों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र इलाके के एमएसकेबी कॉलेज मैदान के पीछे की बताई जा रही है। जहां तीन बदमाश एक युवक की लात, डंडे और बेल्ट से लगातार पिटाई कर रहे है। पिटाई के दौरान उससे उठक बैठक भी कराई जा रही है।
वॉट्सएप पर होती थी गर्लफ्रेंड की अदला-बदली, स्विंगर्स रैकेट प्राइवेट फोटो से करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया खुलासा
वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि तीन बदमाश एक युवक से पहले थूक चटवाता है फिर उसके बाद उसकी बेल्ट और डंडे से पिटाई करता है। इस दौरान उसे उठकर बैठक भी कराई जा रही है, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। एक मोबाइल से इस पूरे घटना के वीडियो को रिकार्ड किया गया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया गया।
रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर शराब के नशे में घर में घुसकर गाली-गलौच करने और बदसलूकी का आरोप
पीड़ित युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के क्लब रोड़ निवासी के रूप में हुई है। पीड़ित की मां ने वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। आवेदन के अनुसार क्लब रोड में रहने वाला पीड़ित 16 दिसंबर को घर से बाहर कुछ घरेलू काम से गया था। इसी दौरान बनारस बैंक के पास रहने वाले सैफ, इमरान, महफूज समेत 5 लड़कों ने पीड़ित को घेर लिया और एमएसकेबी के पास ले जाकर खेत में बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटा। इसके बाद कहा कि 15 दिन के अंदर जान से मार देंगे।नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि मारपीट के वीडियो के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।