दिल्ली : चंढ़ीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा किये गए धांधली पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए फिर से काउंटिंग कराने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस ने इसके साथ ही अमान्य घोषित आठ वोट को मान्य करने का भी निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई काउंटिंग में आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को चंढ़ीगढ़ का मेयर चुना गया।
इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने कोर्ट में माना था कि उन्होने ही बैलट पेपर पर क्रॉस लगाया था, कोर्ट ने रिटर्निंग अफसर से पूछताछ के बाद चुनाव से संबंधित सारे ऑरिजनल वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेज मंगाए थे, जो कोर्ट रूम पहुंचे. रिटर्निंग ऑफिसर का वीडियो और बैलेट पेपर भी कोर्ट रूम में जमा कर दिया गया।