दिल्लीः आज Super Sunday है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शपथ ग्रहण है और उसके बाद शुरु होगा ऐसा मुकाबला जिसका इंतजार पूरी दुनिया को रहता है । जी हां भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला रविवार को रात आठ बजे अमेरिका में खेला जाएगा । Modi 3.0 Download होते ही इस मुकाबले पर सबकी निगाहें होंगी । यानी पीएम मोदी के समर्थक पहले मोदी..मोदी.. के नारे लगाएंगें फिर क्रिकेट के दीवाने लगाएंगें इंडिया.. इंडिया के नारे.. ।
IND vs PAK T20 मुकाबलों का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 9 में भारत ने जीत दर्ज की है और 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी20 विश्व कप में ये आंकड़े भारत के पक्ष में और भी मजबूत हैं, क्योंकि भारत ने 7 में से 6 मैच जीते हैं। हालांकि, 2021 से दोनों टीमों के बीच हुए चारT20 मैचों में मामला बराबरी का रहा है, क्योंकि दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं।
न्यूयॉर्क की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद
न्यूयॉर्क में मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाना सबसे मुश्किल साबित हो रहा है। इसका मुख्य कारण तेज़ गेंदबाज़ों को मिल रही स्विंग और सीम मूवमेंट है। पावरप्ले में औसतन 1.33 डिग्री की स्विंग और 0.92 डिग्री का सीम मूवमेंट देखा गया है, जो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक है। 6-8 मीटर के बीच की गई गेंदों पर तेज़ गेंदबाज़ों को औसतन 85 मीटर का उछाल मिल रहा है, जो सभी मैदानों में सबसे अधिक है। न्यूयॉर्क में पावरप्ले में 4.8, 7-15 ओवर के बीच 6, और अंतिम पांच ओवरों में 5.2 की रन-रेट से रन बने हैं, जो किसी भी मैदान में सबसे कम है।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का दबदबा
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफT20 अंतर्राष्ट्रीय और टी20 विश्व कप में दबदबा रहा है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 पारियों में 81.33 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश (96.50) के खिलाफ ही इससे अधिक की औसत से रन बनाए हैं।T20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ पांच पारियों में 308 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं, जिससे उनका औसत 308 का है। यह T20 विश्व कप में किसी टीम के खिलाफ कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन और औसत हैं।
न्यूयॉर्क की पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क की पिच पर, न तो भारत और न ही पाकिस्तान को स्पष्ट बढ़त मिलेगी। गेंदबाज़ों, विशेष रूप से तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
शादाब खान की चिंता नहीं
शादाब खान की गेंदबाज़ी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस साल, उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ 9.55 की इकॉनमी से रन दिए हैं और केवल एक विकेट लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ उनकी इकॉनमी 8.52 रही है और उन्होंने दो विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर, सात पारियों में शादाब ने 9.4 की इकॉनमी और 69 की औसत से तीन विकेट लिए हैं। पिछले साल उन्होंने आठ पारियों में सात विकेट हासिल किए थे।
भारत के लिए खतरा: रिज़वान और इफ़्तिख़ार
मोहम्मद रिज़वान भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, क्योंकि हाल के वर्षों में उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज़ी की है। रिज़वान ने चार टी20 पारियों में लगभग 66 की औसत से रन बनाए हैं। इफ़्तिख़ार अहमद ने तीन पारियों में लगभग 41 की औसत से रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक-रेट 142.1 रही है, जो पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज़ों में सबसे अधिक है। बाबर आज़म ने भी चार पारियों में लगभग 31 की औसत और 128 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।