राँची.. आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने विवादित कार्यक्रम जिसमें आदिवासियों पर कथित तौर पर की आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी उस पर खेद जताया है। सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ की जा रही टिप्पणियों पर सफ़ाई देते हुए कहा है कि
आदिवासियों के अपमान के बेबुनियाद आरोपों को लेकर मुझे सोशल मीडिया पर नफ़रत भरे संदेश मिल रहे हैं जिससे मुझे बहूत दुःख है और पीड़ा हुई है हेमंत सोरेन की आलोचना करना आदिवासियों की आलोचना या अपमान नहीं कहा जा सकता है मेरा शो इस पर केंद्रित था कि कैसे अमीर नेताओं द्वारा आदिवासी वोटों का दुरुपयोग किया जा रहा है एक छोटा वीडियो क्लिप लगाकर शेयर किया जा रही है जो न मेरे पूरा संदेश देती है और न ही संदर्भ । इस वीडियो से भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है ।
सुधीर चौधरी ने आगे लिखा है
मैंने वहाँ आदिवासियों के लिए किसी भी अपमानजनक शब्द का प्रयोग नहीं किया है न ही पहले कभी किया है मैंने हमेशा आदिवासियों का समर्थन और सम्मान किया है और उन्होंने ही हमेशा मेरे और मेरी TV कार्यक्रमों के प्रति बहुत प्यार और स्नेह दिखाया है मैं उनका अपमान करने की कल्पना भी नहीं कर सकता मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय हर व्यक्ति के प्रति जवाबदेह नहीं हूँ लेकिन मुझे लगता है कि अपने आदिवासी भाइयों और बहनों को अपनी बात समझाना मेरा कर्तव्य अगर मैंने अनजाने में अपने आदिवासी आयी वाहनों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है तो मैं बिना शर्त माफ़ी माँगता हूँ।
आपको बता दें कि सुधीर चौधरी ने 31 जनवरी की रात अपने कार्यक्रम ब्लैक एंड व्हाइट में एक शो किया था जिस पर उन्होंने कथित तौर पर आदिवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसको लेकर राँची के SC ST थाने में कुछ छात्रों ने एफ़आइआर भी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। माना जा रहा है कि गिरफ़्तारी की तलवार लटक था दे सुधीर चौधरी ने माफ़ी माँगी है।
सुधीर चौधरी कि आदिवासियों पर कथित टिप्पणी को लेकर देश के जानेमाने नेताओं ने एतराज़ जताया । प्रियंका गांधी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सूरज चौधरी की टिप्पणी कोघोर आपत्तिजनक और अपमानजनक माना और सख़्त कार्रवाई की माँग की है।
https://x.com/vivekjharkhand/status/1752758702556287173?s=61&t=VKtNgTkB3vieMvQwUts8Gg%0A%0A%C2%A0