रामगढ़ः वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बसंतपुर वासरी के समीप सीसीएल द्वारा न्यू के बीपी कोतरे प्रोजेक्ट के होने वाले भूमि पूजन से पहले ही ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आये। भारी संख्या में महिलाओं ने विरोध करने पहुंची और भूमि पूजन नहीं होने दिया।
हाथ तख्तियां, काले झंडे लेकर पहुंची महिलाओं ने सीसीएल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सीसीएल प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन ग्रामीण प्रदर्शन खत्म करने को तैयार नहीं हुए। मांडू प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ रामगढ़ के एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बातचीत का प्रयास कर रहे है।
सीसीएल के प्रोजेक्ट का विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि हमारी जमीन सीसीएल ने अधिग्रहित कर ली है। सीसीएल को उसके बदले नौकरी, मुआवजा दे. उन्हें उनका अधिकार दिया जाए, इसके बाद ही यहां भूमि पूजन व खनन का कार्य शुरू करने देंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे।