चेन्नई.. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का दोषी संथन नहीं रहा । उसकी मौत चेन्नई के राजीव गांधी गवर्मेंट जनरल हॉस्पिटल में हो गई । पचपन साल के संथन को ३२ साल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया गया था । डॉक्टर्स के मुताबिक संथन को लीवर की गंभीर बीमारी थी जिसकी वजह से उसे एडमिट कराया गया था । इलाज के दौरान संथन की मौत हो गई । बुधवार की सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उसकी मौत हुई ।
संथन को हाल में ही चेन्नई के फॉरेन रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने श्रीलंका डिपोर्ट करने का आदेश दिया था । राजीव गांधी हत्याकांड में संथन उन छह क़ैदियों में एक था जिन्हें रिहा किया गया था । पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के लिए पहले संथन को फाँसी की सजा दी गई थी फिर उसे उम्रक़ैद में बदल दिया गया था । रिहा करने के आदेश के बाद भी संथन त्रिची के सेंट्रल जेल में क़ैद था । दरअसल संथन के पास श्रीलंका जाने के लिए पर्याप्त काग़ज़ात नहीं थे जिसकी वजह से उसे यहीं रखा गया था, पिछले शुक्रवार को उसे श्रीलंका डिपोर्ट करने का आदेश हुआ लेकिन लीवर की बीमारी की वजह पहले त्रिची में एडमिट कराया गया फिर चेन्नई रेफ़र कर दिया गया था ।
संथन के साथ नलिनी श्रीहरण मुरुगन , रॉबर्ट प्यास, रविचंद्रन औऱ जयकुमार को अलग-अलग जेलों में ३२ साल जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया था ।