जमशेदपुर : टाटा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मां के साथ सो रही 8 महीने के बच्चे को लेकर चोर कार से फरार हो गया। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता शिकायत लेकर बागबेड़ा थाना पहुंचे, लेकिन बच्चे के माता पिता का कहना है कि अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्टेशन एवं उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
बच्चे के माता-पिता का अपना कोई घर नहीं है लॉकडॉउन के समय से ही ये स्टेशन और उसके आसपास भीख मांगकर गुजारा कर रहे है, और रात में स्टेशन पर ही सोते है। गुरूवार रात को भी वो स्टेशन पर ही सो रहे थे तभी अचानक नींद खुली तो देखा एक चोर बच्ची को लेकर भाग रहा है, स्टेशन के पास ही एक कार में सवार होकर बच्ची को लेकर वो फरार हो गये।
बच्ची के माता पिता की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है वो कभी रेल थाना तो कभी बागबेड़ा थाने के चक्कर लगा रहे है। आज से एक साल पहले भी ठीक ऐसी ही एक घटना स्टेशन पर हुई थी जिसमें चोर बच्ची को लेकर भाग गए थे लेकिन आजतक उस बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। एक साल बाद ठीक ऐसी ही घटना हुई है। इस मामले पर बागबेड़ा थाने के अखिलेश मंडल से पूछा गया तो उनका कहना है कि ये उनके एरिया का मामला नहीं है वही जीआरपी के संजय तिवारी का कहना है कि घटना हमारे क्षेत्र में नहीं हुआ है।