सीवान : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीवान जिले से आ रही है जहां एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। आरिफ को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शनिवार देर शाम आरिफ जमाल को हुसैनगंज थानाक्षेत्र के कुतुब छपरा इलाके में गोली मार दी गई, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। आरिफ ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का नेता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की तफतीश कर रही है।