सिमडेगा– जिले के एसपी सौरभ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में जिले में हुए अपराध की घटनाओं और अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे छापेमारी अभियान की जानकारी एसपी ने पदाधिकारियों से ली। एसपी ने क्रिसमस त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
जिले से हो रही मानव तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में एसपी ने पदाधिकारियों से जानकारी ली। उन्होने कहा कि मोई पुलिस मोर पुलिस अभियान के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित कर पलायन की समस्या पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। एसपी ने कहा कि 18 साल से ज्यादा के लोग नियमानुसार काम की तलाश में बाहर जा सकते है।