सिमडेगा : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नये हिट एंड रन कानून के विरोध में देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। एक से 3 जनवरी तक बुलाये गए इस हड़ताल का असर सड़कों पर साफ दिख रहा है। सिमडेगा में भी झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वाधान में बुलाये गए बंद का व्यापक असर देखा गया।
हड़ताल के दूसरे दिन चालकों ने जमकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। चालक शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होने कानून के विरोध में धरना दिया। हड़ताल की वजह से सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है, गैस, तेल से लेकर खाद्य सामग्री की किल्लत होने लगी है। झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कानून से चालकों को शोषण होगा उनपर मासिक और आर्थिक दवाब बढ़ेगा, ये कानून मजदूरों के दोहन का कानून है।
नया नियम कहता है कि अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को टक्कर की सूचना दिए बिना मौके से फरार होता है तो उसे 10 साल की जेल और जुर्माना देना पड़ेगा. कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल और चक्काजाम कर दिया है. न सिर्फ ट्रक ड्राइवर बल्कि बस, टैक्सी और ऑटो चालक भी इसका विरोध कर रहे हैं,नए नियम निजी वाहन चालकों पर भी समान रूप से लागू होंगे. उनका कहना है कि नए कानून के प्रावधान कुछ ज्यादा ही सख्त हैं. इन्हें नरम किया जाए।