पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक महकमें से आ रही है। बिहार कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने की घोषणा की है।
IAS अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव पर गिरफ्तारी की तलवार, आय से अधिक संपत्ति के साथ अवैध संबंध छिपाने के लिए पैसे देने को लेकर FIR
शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे प्रिय बिहार,
पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
जय हिन्द।
कोशी क्षेत्र के आईजी शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि वो राजनीति में उतर सकते है। बिहार के ‘सुपरकॉप’ अधिकारी शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले है। उनकी शादी एक राजनीतिक परिवार में हुई है। उनके ससुर विजय शिवतारे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री है और पुणे के पुरंदर से विधायक है। लांडे की पत्नी डॉक्टर है और महाराष्ट्र में ही सेवा दे रही है। माना जा रहा कि लांडे महाराष्ट्र की राजनीति में इंट्री कर सकते है और विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते है।