गुमला : जिले के पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि गुमला थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है। चार संदिग्ध व्यक्ति बैठकर कुछ योजना बना रहे है। एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को मौके पर पहुंचे का निर्देश दिया।
गुमला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो चारों संदिग्ध वहां से भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने चारों संदिग्धों को खदेड़कर पकड़ा। चारों संदिग्ध की तलाशी लेने और पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी अपराध की बड़ी योजना को अंजाम देने आये थे। पकड़े गए चार अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है। ये अपराधी आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी एवं अन्य अपराध में जेल भी जा चुके है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और 9 कारतूस बरामद किया गया है। चारों अपराधी मुन्ना साहू, सूरज कुमार सिंह, शुभम कुमार और बब्लू साहू गुमला जिले के ही रहने वाले है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के साथ पुलिस दल में पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार, हवलदार नामजद समद, हवलदार रामधन उरांव, सुनील उरांव, संजय मुंडा और सुमन सुरीन शामिल थे।