हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के बघर में सोमवार को शराब माफिया की दबंगाई देखने को मिली। छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर शराफ माफिया ने हमला किया, कर्मचारियों से मारपीट की और ट्रैक्टर से भी कुचलने की कोशिश की।
ED की टीम पहुंची गढ़वा, नोटिस को चिपकाया, चर्चा का बाजार हुआ गर्म
वन विभाग की टीम लकड़ी की अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। वन विभाग की टीम को देखने के बाद शराफ माफिया लकड़ी लोड़ करके भागने की कोशिश कर रहे थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो पहले उनसे मारपीट की फिर ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की।
सोरेन परिवार पर लांछन लगाया, समय बर्बाद किया, फंसाया नहीं होता तो अनगिनत समस्याओं का समाधान करताः हेमंत सोरेन
घटना की सूचना वन विभाग की टीम ने वरीय अधिकारियों को दी उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद ली गई और पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शराब माफिया पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि शराब माफिया जंगल की लकड़ी का इस्तेमाल शराब बनाने की भट्ठी में करने वाले थे।