पटनाः राजधानी पटना में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये है। घटना पटना शहर से 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी-नौबतपुर रोड़ पर नूर बाजार के पास हुई है।
सांप मारने के लिए उठाया डंडा तो वहां से निकला शिवलिंग! पूजा के लिए उमड़ पड़े लोग
रविवार देर रात एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तुरंत ही पलट गया। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक भी ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।ऑटो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे, जो मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतनी दर्दनाक था कि ऑटो में दबकर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।