लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चन्दलासो पंचायत स्थित डैम में कई टुकड़ों में बंटा एक शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के गांव के बच्चे जब डैम में नाव में घूम रहे थे, तब उन्हें एक पैर तैरता हुआ दिखाई दिया।
जब बच्चे पानी में आगे बढ़े, तो उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में शव को तैरते देखा। इस घटना की सूचना कुडू थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची कुडू पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
हालांकि, शव का सिर, दोनों हाथ और दोनों पैर के अलावा बाकी अंग अभी भी बरामद नहीं हो सके हैं। बाहर निकालने पर पता चला कि शव को कई टुकड़ों में काटकर ग्रीन हाउस में लगने वाले पर्दे में लपेटकर ठिकाने लगाने की नीयत से डेम में फेंका गया होगा।
बरामद अंगों की हालत को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि शव दो से तीन महीने पुराना हो सकता है और उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास हो सकती है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक, जनमुद्दों पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति