रांचीः पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर-67 में पार्किंग विवाद को लेकर भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान(IISER) के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। अभिषेक मूल रूप से धनबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झारखंड में कारोबारियों से लेवी मांगने वाला PLFI का कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी उर्फ प्रभाकर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक स्वर्णकार घर के बाहर अपनी बाइक पार्क कर रहे थे। इसी दौरान उनका झगड़ा अपने पड़ोसी मोंटी और अन्य लोगों के साथ हो गया। पार्किंग की जगह को लेकर विवाद शुरू हुआ फिर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच मोंटी ने अभिषेक को जमीन पर गिरा दिया और उसके पेट और छाती पर मुक्के से हमला करने लगा।

गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश राय उर्फ मोनू राय को सिमडेगा जेल से शिफ्ट करने का आदेश जारी
अभिषेक अपने माता-पिता के साथ मोहाली में किराये के मकान में रहते थे और वो किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे। स्वास्थ्य कारणों से वो विदेश से भारत आये थे। हाल ही में उनकी बहन ने उन्हे किडनी दान की थी और वो डायलिसिस पर थे। बताया जा रहा है कि झगड़ा के दौरान अभिषेक घटनास्थल पर ही अचेत हो गये और घबराकर मोंटी उसे प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाल ही में अभिषेक ने IISER नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप (National Postdoctoral Fellowship) के तहत ज्वाइन किया था। इस संबंध में फेज-11 पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।डॉ. अभिषेक के भाई स्वयं स्वर्ण ने बताया कि अक्तूबर 2020 में आईआईएसईआर(IISER) में अभिषेक ने ज्वाइन किया था। वे मोहाली में माता-पिता के साथ किराये के फ्लैट में रह रहे थे। बताया कि कतरास(धनबाद) में उनके आवास पर अभी कोई नहीं रहता है।