रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम लिखी गई एक स्कूली छात्रा की चिट्ठी बहुत वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में छात्रा ने स्कूल के क्लास रूम से हेमंत सोरेन की तस्वीर हटाये जाने के बाद अपनी भावनाओं को लिखा है।
पलामू के सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के 7वीं क्लास की छात्रा मनीषा पांडे हेमंत सोरेन के नाम लिखी चिट्ठी में लिखा है, हमारे प्यारे हेमंत अंकल,
अभी आपके द्वारा बनाये गए सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस जिला स्कूल मेदनीनगर में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रही हूं। इससे पहले मोहल्ले के निजी स्कूल से निकलकर यहां तक आने का मेरा सफर किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था। इस स्कूल में आकर हम काफी खुश है। आज मेरे स्कूल से आपका फोटो हटाया जा रहा था, यह देखकर हमें तकलीफ हुआ, और यह पत्र लिखने से अपने आपको रोक नहीं पाई।
हमें क्लास के दौरान यह पता चला कि झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में आपका नाम याद करवाया गया था। यह पढ़ते हुए आपका नाम जीवन का हिस्सा बन गया। आप हमारे जैसे अनेकों बेटियों के लिए उम्मीद की किरण है। हमने एक दीदी को बीच में पढ़ाई छोड़ते हुए देखा था। आपके रहने से एक हिम्मत, ताकत मिला थी कि अब कोई बहन बेटियां पढ़ाई लिखाई नहीं छोडेंगी। हेमंत अंकल अब हमने भी रोना बंद कर दिया है और पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे रही हूं, अब अपने स्कूल में आपका फोटो देखना चाहती हूं। आपकी लाडली बेटी, मनीषा पांडे
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी के रिमांड में है। राज्य का मुख्यमंत्री नहीं होने के कारण अब स्कूलों से उनकी तस्वीर हटाई जा रही है और नये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर लगाई जा रही है। इस बदलाव से निराश एक स्कूली छात्रा ने अपनी भावनाओं को इस तरह से दिखाया है।
