कटिहार: बारिश के दिनों में सांप मिलने और सर्प दंश की घटनाएं लगातार हो रही है। बारिश की वजह से सांप के बिल में पानी भर जा रहा है और वो दूसरे सुरक्षित स्थान को अपना ठिकाना बनाते रहते है। बारसोई प्रखंड के बलत्तर पंचायत स्थित मनोहरी गांव के प्राथमिक स्कूल को जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है।
सपने में आया सांप और 40 दिन में सातवीं बार डसा, 9वीं बार डसने से होगी मौत! जानें पूरी कहानी
पिछले तीन दिनों से इस सरकारी स्कूल से 36 सांप अबतक निकाले जा चुके है। सांपों के लगातार निकलने से छात्र और शिक्षक दहशत में है। अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है, शिक्षक ग्रामीणों की मदद से स्कूल के कोने-कोने से सांप को खोजकर निकाल रहे है। लगातार सांप मिलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उपचुनाव: रूपौली में जेडीयू आगे, बीमा भारती तीसरे नंबर पर, हिमाचल की तीनों सीट पर कांग्रेस आगे, पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर टीएमसी आगे
बताया जा रहा है कि ये प्राथमिक स्कूल बांस के झाड़ियों और जंगल के नजदीक है, जिस वजह से सांप आसानी से स्कूल में चले आते है। पकड़े गए सभी सांप कोबरा के बच्चे है। स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी है जिसके बाद स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।