दिल्ली– इस वक्त की बड़ी खबर संसद से आ रही है जहां संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद भवन पर हमले के बरसी के दिन ही सुरक्षा में चूक से हड़कंप मच गया है।
दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शन दीघा से एक शख्स घुसा और बेंच पर जाकर खड़ा हो गया। उसके बाद वो सदन में नारेबाजी करने लगा। इस घटना के बाद सांसद सदन से बाहर निकलने लगे। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को तुरंत स्थगित कर दिया। इस मामले में संसद के बाहर भी दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है।
संसद के अंदर सुरक्षा में चूक की दो घटनाएं हुई। पहली घटना में एक पुरूष और एक महिला ने तानाशाही बंद करने के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। दोनों को मौके पर मौजूद पुलिस ने पकड़ा और संसद मार्ग थाने ले गई। हिरासत में लिये गए दोनों पटाखे लेकर संसद के अंदर दाखिल हुए थे, दोनों ने पटाखे जलाते हुए नारेबाजी की।
वही दूसरा मामला लोकसभा कार्यवाही के दौरान हुआ जब दो शख्स जो दर्शन दीर्घा में बैठे थे अचानक सदन के बीच में कूद गए। उन्हे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। सांसद दानिश अली ने इस मामले में दावा किया कि दोनों शख्स मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिल्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर आए थे। वही बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये सुरक्षा में बड़ी चूक है, मामले की जांच की जाएगी।