धनबाद: बीजेपी सांसद ढुलू महतो और उनके बड़े भाई बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 18 साल पुराने मामले में कोर्ट ने ढुलू महतो और शत्रुध्न महतो सहित 12 लोगों को बरी कर दिया है।
बेटे के जन्मदिन पर ASI को नहीं मिली छुट्टी, अब DGP-DIG और SP पर करेंगे केस!
एमपी-एमएल के कोर्ट ने अवैध रूप से जमा होकर झारखंड सरकार के मंत्री का पुतला फूंकने जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के मामले और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में बीजेपी सांसद और विधायक समेत 12 को बरी कर दिया। बरोरा थाना प्रभारी बीडी सिंह की शिकायत पर 25 जून 2006 को बरोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Ramgarh Road Accident : हेमंत सोरेन, कल्पना और बाबूलाल समेत कई नेताओं ने जताया शोक, बड़ा सवाल कैसे खुला था स्कूल ? हादसे का जिम्मेदार कौन ?
फैसले के बाद ढुल्लू महतो और शत्रुघ्न महतो ने कहा कि उन्हें शुरू से ही न्यायालय पर भरोसा था कि उन्हें न्याय मिलेगा। ढुल्लू महतो ने कहा कि तत्कालीन मंत्री जलेश्वर महतो द्वारा लगाए गए झूठे आरोप से मैं बरी हो चुका हूं और मेरे खिलाफ दर्ज सभी झूठे मामलों में भी मुझे बरी किया जा रहा है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, भविष्य में भी मुझे न्याय मिलेगा।