समस्तीपुर : जिले के मुफफ्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में डेढ़ करोड़ रूपये से ज्यादा के आभूषण की लूट हुई है। बुधवार रात 6 से 7 हथियारबंद अपराधियों ने रिलाइंस ज्वैलर्स में जमकर लूटपाट की।
अपराधियों ने रात में दुकान को अंदर से बंद कर शोरूम में रखा सारा आभूषण और कैश लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर वहां मौजूद कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी।
एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि एक से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण की लूट बताई जा रही है, लेकिन सही राशि का पता बाद में चलेगा । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, पूरे मामले की जांच की जा रही है । बदमाशों के कुछ सामान भी छूट गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।