रांची : 1250 करोड़ रूपये के अवैध खनन मामले में साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी के समन मामले पर राज्य की कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर मामले की जानकारी मांगी है। उन्होने अपने पत्र के माध्यय से पूरे मामले को स्पष्ट करने को कहा है।
मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था कि किसी भी बाहरी एजेंसी के द्वारा राज्य के किसी अधिकारी को समन जारी किये जाने या बुलाये जाने से पहले राज्य के अधिकारी पहले अपने विभाग के माध्यम से कैबिनेट को इसकी जानकारी देगा। कैबिनेट को जानकारी मिलने के बाद विभाग तय करेगा कि आगे क्या करना है। राज्य के अधिकारियों को पिछले कई महीनों से समन जारी कर बुलाया जा रहा था। जिसके बाद अधिकारियों को ईडी के पास जाना पड़ रहा था। ईडी के पास पूछताछ के लिए जाने के बाद राज्य के दो आईएएस अधिकारियों और पदाधिकारियों की अबतक गिरफ्तारी हो चुकी है।
ईडी ने समन जारी कर 11 जनवरी को साहिबगंज के डीसी को पूछताछ के लिए बुलाया है और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसको देखते हुए राज्य के कैबिनेट सचिव ने ये पत्र केंद्रीय एजेंसी को लिखी है। ईडी ने अवैध खनन मामले को लेकर 3 जनवरी को राज्य के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। साहिबगंज डीसी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के आवास पर भी छापेमारी की गई थी। साहिबगंज डीसी के आवास से छापेमारी के दौरान 7.25 रूपये कैश बरामद किये थे, अन्य ठिकानों से करीब 37 लाख रूपये को बरामद किया गया था। साहिबगंज डीसी के आवास से 9 एमएम के 19 कारतूस को भी बरामद किया गया था। ईडी ने खुलासा किया था कि 1250 करोड़ रूपये से अधिक कीमत का अवैध खनन किया गया है। इस अवैध खनन कारोबार का किंगपिंग पंकज मिश्रा है जो 17 जुलाई 22 को गिरफ्तार होने के बाद से जेल में बंद है।