साहिबगंज: शुक्रवार को साहिबगंज में गंगा नदी के घाट पर दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में पानी भरने आई फायर बिग्रेड की गाड़ी गंगा नदी में समा गई। इस दौरा गाड़ी में बैठे हुए सिपाही गाड़ी के साथ गंगा नदी में डूब गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी भरने के दौरान में गंगा में डूबी
साहेबगंज के राजमहल फेरी घाट पर हादसा #Jharkhand pic.twitter.com/cwRCvT6vS0
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 21, 2024
रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर शराब के नशे में घर में घुसकर गाली-गलौच करने और बदसलूकी का आरोप
दरअसल, शनिवार की सुबह दमकल की गाड़ी पानी भरने के लिए राजमहल के फेरी घाट पहुंची थी। यहां रापवे में पानी भरने के लिए फायर कर्मी मोहम्मद सजलिम दमकल गाड़ी को बैक कर घाट की ओर ले जा रहे थे, इसी दौरान गाड़ी में खराबी आ गई और वो पीछे की ओर तेज से लुढ़कने लगी। इस दौरान मोहम्मद सजलिम ने समझदारी दिखाई और गेट खोलकर कूूद गए, लेकिन सिपाही अरूण कुमार गाड़ी से निकल नहीं पाए और वे गाड़ी के साथ गंगा नदी में समा गए। इस घटना की सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचल अधिकारी मो. यूसुफ, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल गाड़ी को निकालने के लिए टीमों को लगाया गया है जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक दमकल वाहन सहित सिपाही का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम को भी बुलाया गया है।