पटना : 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में राजनीतिक गहमागहमी एक बार फिर बढ़ गई है। तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के विधायक पहुंचे है। इन विधायकों को यही कैद करने की तैयारी हो रही है।
आरजेडी के विधायक तेजस्वी आवास पर सुटकेस और सामान के साथ पहुंच रहे है। माना ये जा रहा है कि पार्टी में टूट से बचने के लिए इन विधायकों को कैद करने की तैयारी हो रही है। तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। ज्यादातर विधायक अपने सरकारी आवास में ही रहेंगे। तेजस्वी यादव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तेजस्वी के आवास के बाहर बैरेकेडिंग कर दी गई है, विधायक के अलावा किसी भी अन्य को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इससे पहले श्रवण कुमार के आवास पर हुई जेडीयू के भोज में जेडीयू के कई विधायक नहीं पहुंचे थे। उन विधायकों को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। विधायकों की अनुपस्थिति देखकर खुद मुख्यमंत्री भी हैरान हो गये थे। इसके बाद अनुपस्थित विधायकों के एक एक कर संपर्क किया जा रहा है। सभी विधायकों को रविवार शाम को मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होने वाली बैठक में हाजिर रहने को कहा दिया गया है।
नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस के बाद अब जेडीयू और आरजेडी ने भी अपने विधायकों को नजरबंद करने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के तीन विधायकों को छोड़कर बाकि अभी हैदराबाद में है। माना जा रहा है कि रविवार को सभी विधायक पटना पहुंचेंगे। वही अब आरजेडी ने भी अपने विधायकों को नजरबंद करने की तैयारी कर ली है।
