रांची: हेमंत सोरेन के कैबिनेट का 5 दिसंबर को विस्तार होना है। कैबिनेट में आरजेडी कोटे से एक विधायक को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्री बनने के रेस में देवघर से विधायक सुरेश पासवान सबसे आगे बताये जा रहे है। मंगलवार को सुरेश पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
5 दिसबंर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन सकते है मंत्री?
लालू यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की तस्वीर को सुरेश पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा कि लालू यादव और राबड़ी देवी से आवास पर आर्शीवाद प्राप्त किया। जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मुझे वह शक्ति और आपका समर्थन मिले, ताकि मै अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर सकूं।
श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं श्रीमती राबड़ी देवी जी के आवास पर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जीत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी आती है।ईश्वर से प्रार्थना है कि मुझे वह शक्ति और आपका समर्थन मिले,ताकि मैं अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर सकूं।#mahagathbandhan #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/XSnOPAuJA1— Suresh Paswan (@Sureshpaswa1965) December 3, 2024
विधायक जयराम महतो की शुरु हुई पाठशाला, बच्चों को बता रहे हैं कैसे बन गए MLA…
सुरेश पासवान का ये पोस्ट बताता है कि उन्हे आरजेडी अध्यक्ष की ओर से मंत्री बनाये जाने का आश्वासन मिल चुका है। सुरेश पासवान को लालू यादव ने आरजेडी विधायक दल का नेता बनाया है इससे ही ये संकेत मिल गए थे कि उनको हेमंत सोरेन की कैबिनेट में जगह दी जा रही है। 2024 के चुनाव में आरजेडी के चार उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे है और विधायकों की संख्या के हिसाब से कैबिनेट में आरजेडी कोटे से एक मंत्री का पद दिया जाएगा।