पटना: बीजेपी सांसद और पटनासाहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रविशंकर प्रसाद का पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में भारी विरोध हुआ।
धनबाद विधायक राज सिन्हा को राजनाथ सिंह के मंच पर नहीं मिली जगह, ढुल्लू महतो के खिलाफ प्रचार करने के लिए मिल चुका है पार्टी का नोटिस
फतुहा में रोड़ शो के दौरान रविशंकर प्रसाद का काफिला जैसे ही शुरू हुआ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जो लोग सड़क पर थे वो सड़क पर नारेबाजी करने लगे, जो घर के छतों पर मौजूद थे वो घर की छत से काले झंडे दिखाने लगे। सोशल मीडिया पर रविशंकर प्रसाद के विरोध का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि लाइव दैनिक इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।
Saran Firing: बीजेपी सांसद रूडी ने कहा- ‘सेल्फ डिफेंस में चलाई गई गोली’, रोहिणी ने अस्पताल पहुंचकर समर्थक का जाना हाल
रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कई पोस्टर भी लगाये गए थे जिसमें लिखा हुआ था कि नेता का चयन होता है जनता के काम पर, पटनासाहिब के सांसद कबतक जितेंगे मोदी के नाम पर। पोस्टर लगाने वाले ने अपने विरोध संदेश में दियारा क्षेत्र में पुल की मांग की है।