रांची: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक रांची में शुरू हो गया है। यह बैठक शुक्रवार, शनिवार और रविवार शाम 6 बजे तक होगी। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक व सह क्षेत्र प्रचारक एवं सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी तथा संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी उपस्थित हैं।
अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहतः ED केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, जेल में ही अभी रहेंगे बंद
बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों तथा कार्यकर्ता विकास वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, सामाजिक परिवर्तन के पांच विषयों के अनुभवों का आदान-प्रदान तथा वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में भी चर्चा होगी।
RSS के तीन दिवसीय बैठक को लेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने बताया कि अगले वर्ष की योजना में साल भर शाखा और प्रवासी कार्यो पर भी चर्चा होगी। शाखा के कार्य और विभागों पर चर्चा होगी। शाखा से जुड़ने वाले नये लोगों के लिए बौद्धिक विचार में अलग अलग प्रयोग पर भी चर्चा होगी। 2025 में शताब्दी वर्ष मनाया जाना है इसको लेकर चर्चा होगी। देशभर में अभी 73 हजार शाखाएं संचालित होती है, शताब्दी वर्ष तक इसे एक लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। तीन दिवसीय बैठक में समाज की शक्ति को अपने साथ जोड़कर समाजिक परिवर्तन के लिए कैसे मिलकर काम किया जाए, इस पर भी विचार किया जाएगा. साथ ही सामाजिक जीवन के कई और विषयों पर भी चर्चा होगी।