रांची : 23 फरवरी से इंडिया और इंगलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले मैच को रद्द करने की धमकी दी गई है। सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन ने मैच को रद्द करने और इंगलैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है।
सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो वीडियो जारी कर मैच को रद्द करने की धमकी दी है। इस संबंध में रांची के धुर्वा थाने में पुलिस के द्वारा एक एफआईआर दर्ज करवाया गया है। यूट्यूब पर पन्नू के द्वारा जारी किये गए वीडियो में मैच रद्द कराने के लिए प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी से मदद मांगी गई है। वीडियो में आह्वान किया गया है कि झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा करें और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने दें। वीडियो में इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी गई है. रांची पुलिस के द्वारा दर्ज करवाए गए एफआईआर में इसे आतंकी कार्रवाई बताया गया है ।
गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा भाकपा माओवादियों से यह भी अपील की गई है कि वे आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट ना होने दें ।पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में यह बताया गया है कि यह कार्रवाई दो मित्र देशों के बीच खेल संबंधों को बिगाड़ने तथा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के माध्यम से खेल को बाधित करने का प्रयास किया गया है।
आपको बता दें कि यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाना है ।इस मैच की समाप्ति के बाद 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें रांची पहुंच चुकी है । धमकी के बाद भारत और इंगलैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ साथ स्टेडियम और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों ही टीमें रांची पहुंचने के बाद रेडिसन ब्लू होटल में विश्राम कर रही है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी बुधवार को मैच प्रौक्टिस करेंगे। होटल से स्टेडियम तक की सुरक्षा और पुख्ता कर दिया गया है। पांचवा टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाना तय है।