रांची: राजधानी में छेड़छाड़ के मामले रोज सामने आ रहे है। ताजा मामला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय( DSPMU) में आया है, जहां जूलॉजी की छात्रा ने पीएचडी स्कॉलर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी पीएसडी स्कॉलर विभाग की कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते है।
पलामू में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने रिश्तेदार का नाक दांत से काटा, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी शिकायत की। वीसी की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह को आवेदन देकर रिसर्च स्कॉलर की शिकायत की।
रांची में अब स्कूल के छात्र के साथ गंदी हरकत, ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, पुलिस पर स्कूल प्रबंधन को बचाने का आरोप
छात्राओं ने रिसर्च स्कॉलर पर बॉडी को गलत तरीके से टच करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। विभाग की अन्य छात्राओं ने भी इसकी शिकायत की। छात्राओं ने तीन दिनों में मामले की जांच करान और दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। डीएसपीएमयू के वीसी प्रोफेसर तपन शांडिल्य ने इस मामले को लेकर बताया कि विवि प्रशासन ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो पांच दिनों में रिपोर्ट देगी।
इधर सीजेयू में छात्रा के साथ कैंपस से बाहर 5 दिसंबर को हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के निर्णय के आधार पर वीसी प्रोफेसर क्षितिभूषण दास ने गुरूवार को आरोपी छात्र शिवम कुमार को निष्कासित कर दिया है। आरोपी कोरियन भाषा विभाग का छात्र है। चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर मयंक रंजन ने बताया कि जांच के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।