रांची : झारखंड में उग्रवादियों का तांडव लगातार जारी है। पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित हकीम क्रशर में दस से ज्यादा की संख्या में आये उग्रवादियों ने देर रात तीन हाइवा, एक लोडर और एक डीजी को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। आग लगाने की घटना को लेवी से जोड़कर देखा जा रहा है।