रांची: राजधानी रांची स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर आग लग गई है। बीजेपी दफ्तर स्थित एसी में शार्ट सर्किट होना आग की वजह बताई जा रही है। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।कुछ महीने पहले भी बीजेपी दफ्तर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई तो और अफरातफरी की स्थिति हो गई थी।
रांचीः बीजेपी ऑफिस के AC में लगी शार्ट सर्किट से आग@BJP4Jharkhand #jharkhandnews pic.twitter.com/E2iam6w6fb
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 5, 2024