रांची: राजधानी रांची में चोरों का आतंक इस तरह बढ़ गया है कि घर हो, दुकान हो, शो रूम हो कोई भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। रांची के शातिर चोर इनदिनों गैस कटकर का इस्तेमाल कर दुकान और घर में घुस जा रहे है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।
ED के गवाह को समझौते का दवाब, पंकज मिश्रा के पक्ष में गवाही देने की धमकी, अवैध खनन मामले में एक गवाह पहले ही मुकर चुका है
चोरी की एक बड़ी घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम दुकान में हुई है। जहां शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर दुकान का ग्रिल और शटर काटा। इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर 10 लाख रूपये कैश समेत करीब 30 लाख रूपये का मोबाइल चोरी कर लिया।
चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को रविवार सुबह लगी, इसके बाद दुकानदार से पुलिस को चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर कैसे गैस कटर से शटर काटकर चोरी कर रहा है। शातिर चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद को हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।