लोहरदगा: रामनवमी के अवसर पर रविवार को लोहरदगा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे शहर को भक्तिमय माहौल से भर दिया। जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से गूंजता वातावरण श्रद्धालुओं के उत्साह को चरम पर ले गया।
शोभायात्रा की शुरुआत थाना टोली से पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसका नेतृत्व केंद्रीय महावीर मंडल ने किया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मैना बगीचा तक पहुंची। ढोल-नगाड़ों की गूंज, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन और आकर्षक झांकियों ने शोभायात्रा को विशेष बना दिया। श्रीराम और रामायण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं और युवतियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली — कई महिलाएं पारंपरिक परिधान में तलवारबाजी करती नजर आईं, तो युवतियां ढोल बजाकर उत्साह बढ़ा रही थीं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन और CCTV से निगरानी
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही थी। SDPO श्रद्धा केरकेट्टा, SDO अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखा गया और प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और जवान मुस्तैद थे।
अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन और स्वागत समारोह
अलग-अलग रामनवमी अखाड़ों ने पारंपरिक हथियारों जैसे तलवार, लाठी, भाले के साथ करतब दिखाए। युवाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक शस्त्र प्रदर्शन में भाग लिया। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत, अल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था की गई थी।