रांची : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खूंटी, गुमला होते हुए सिमडेगा पहुंची है। खूंटी पहुंचकर राहुल गांधी ने बिरसा मुंडा के परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्यों से मुलाकात की। राहुल ने बिरसा मुंडा के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया।
उसके बाद यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुमला में मीडिया से बात बात करते हुए झारखंड में यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। कल्पना सोरेन से मुलाकात के सवाल पर उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हुआ है, हम उनके परिवार के साथ खड़े है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर वो सरना धर्म कोड और आदिवासियों-मूलवासियों को जमीन को लेकर जो समस्या हो रही है उसपर बात करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खूंटी के दियाकेल में आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की थी और उनकी जमीन से जुड़ी समस्या को सुना और उनके साथ उनकी जमीन को भी देखने गए।
राहुल गांधी ने आदिवासी और पिछड़ों के आरक्षण का संरक्षण करते हुए आरक्षण का दायरा 50 फीसदी से ज्यादा किये जाने की मांग की। उन्होने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा कि जो सवर्ण जातियों में गरीब लोग है उनको भी आरक्षण का लाभ देने का काम हमारी सरकार करेगी।
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान लोगों से बात करते हुए कहा कि वो चाहते है कि अगली बार वो झारखंड आये तो मेड इन झारखंड टीशर्ट पहने। सिमडेगा पहुंचने के बाद लोगों ने राहुल गांधी की बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। 14 और 15 फरवरी को राहुल गांधी गढ़वा और पलामू में रोड़ शो करेंगे, उसको लेकर ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।