दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की। राज्य सरकार में मंत्री बने दो नये विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की।
दल-बदल का मामला: जेपी पटेल और लोबिन हेंब्रम की गई विधायकी
प्रदेश में नए कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए 6 नाम प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इसमें 4 वर्तमान मंत्रियों के साथ साथ विक्सल कोंगारी और रामचंद्र सिंह का नाम नेतृत्व को भेजा गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ मंत्री रामेश्वर उरांव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है।