पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से है जहां पूर्व विधानपार्षद हुलास पांडे के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे तीन ठिकानों पर ईडी रेड कर रही है।
डॉ मनमोहन सिंह का साया बन कर रहने वाले एसपीजी कमांडो और योगी के मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा… ऐसे थे पूर्व प्रधानमंत्री
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गोला रोड़ स्थित आवास, दिल्ली और बेंगलुरू के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है।LJP (R) नेता हुलास पांडे से जुड़े कई अहम जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम ने रेड की है।
लातेहार में उग्रवादियों ने लेवी के लिए पहले वार्ड पार्षद को जमकर पीटा फिर धारदार हथियार से कर दी हत्या
हुलास पांडे का परिवार बाहुबली परिवार माना जाता है। हुलास पांडे के बड़े भाई सुनील पांडे जेडीयू के विधायक रह चुके है। सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने तरारी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। हुलास पांडे के एक और भाई संतोष पांडे का कंस्ट्रक्शन से जुड़ा हुआ कारोबार है। हुलास पांडे पर पहले से कई मामले दर्ज है, उनके ठिकानों पर पहले भी ईडी की रेड हो चुकी है।
झारखंड में 7 दिनों का राजकीय शोक, , 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम भी स्थगित
हुलास पांडेय पर अवैध अथियार रखने (IPC sec 386), खतरनाक हथियार से नुकसान पहुंचाने, हत्या की कोशिश, जाने से मारने की धमकी, आपराधिक षड़यंत्र, शांति भंग करने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, वसूली और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। हालांकि, उन्हें किसी भी मामले में कोर्ट के द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है।