रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन और अवैध खनन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के मीडिया सलाहकार रहे अभिषेक पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को ईडी के रांची स्थित दफ्तर में अभिषेक प्रसाद पिंटू से ईडी पूछताछा करेगी।
इसी मामले में हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को 19 मार्च और जमीन के मामले में आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।
होली के बाद 4 अप्रैल को बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और 5 अप्रैल को उनके भाई अंकित साव को पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया है। इसके बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और अंचल अधिकारी शशि भूषण सिंह को ईडी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। अंबा प्रसाद के आवास पर मिले जमीन और बालू के अवैध खनन से जुड़े दस्तावेजों की जांच ईडी अभी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 3 जनवरी को अभिषेक प्रसाद के रांची स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने कई डिजिटल डिवाइस और अहम दस्तावेज जब्त किये थे। इसकी जांच के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। अभिषेक को ईडी ने 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन मां की बीमारी की बात कहते हुए वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उनके घर मिले डिजिटल डिवाइस के संबंध में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।