रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। आईपीसी की धारा-174 के तहत कई समन देने के बाद भी जानबूझकर ईडी के सामने पेश नहीं होने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। कोर्ट इस मामले में 27 फरवरी को सुनवाई करेगी।
हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। दो फरवरी को कोर्ट ने उन्हे 5 दिनों के ईडी रिमांड पर भेज दिया था। बाद में ईडी के अनुरोध पर कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ा दी थी। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। जमीन घोटाले में कई समन के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे इसके बाद ईडी ने उनके दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया था। 31 जनवरी को ईडी ने देर शाम उन्हे मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया था।
इससे पहले हेमंत सोरेन ने भी ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होने आरोप लगाया था कि वे आदिवासी समाज से आते है इसलिए ईडी के अधिकारी उन्हे प्रताड़ित कर रहे है। हेमंत सोरेन के वकील ने भी ईडी रिमांड के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अमानवीय व्यवहार करने और तहखाने में रखने का आरोप लगाया था।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दर्ज की शिकायत, जानबूझकर समन का पालन नहीं करने का आरोप

Leave a Comment
Leave a Comment