रांचीः एक अप्रैल को पिठोरिया के हेठबालू गांव में सरहुल पूजा को लेकर निकले शोभा यात्रा पर हुए हमले के खिलाफ लोगों को गुस्सा फुट पड़ा है। केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले आदिवासी समाज के लोगों ने पिठोरिया में बाजार को बंद कराया और आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया।
पिठोरिया में सरहुल शोभा यात्रा पर हुए हमले को लेकर थाने में FIR हुआ दर्ज,आदिवासी संगठन ने की है कार्रवाई की मांग
पारंपरिक हथियार से लैस होकर ग्रामीण सड़क पर उतरे और हमलावारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरहुल शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए हमले में पाहन के साथ कई और लोग घायल हो गये थे। इस दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। बुधवार को हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया गया था।
रांची के रातु इलाके में पहुंचा जंगली हाथी, लोगों में दहशत, वन विभाग भगाने का कर रहा है प्रयास
सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जबतक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल, सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान गांव में ही लगाया गया झालर शोभा यात्रा के झंडे से टूट गया था। झालर को एक दिन पूर्व सम्पन्न हुए त्योहार को लेकर दूसरे गुट ने लगाया था. झालर के टूटने से नाराज गुट ने सरहुल का जुलूस निकालने वाले लोगों पर हमला कर दिया।इस दौरान जमकर मारपीट हुई. गांव के ही कुछ प्रबुद्ध लोग आगे आए और मामले को संभाला और मारपीट कर रहीं महिलाओं और पुरुषों को अलग किया। मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें एक पक्ष के द्वारा मारपीट किया जा रहा है।