रांचीः एक अप्रैल की शाम रांची पिठोरिया स्थित हेठबालू में सरहुल शोभा यात्रा के दौरान हुए हमले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पाहन और समाज के लोगों को निशाना बनाये जाने को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। आदिवासी संगठनों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पिठोरिया रोड़ ब्लॉक कर दिया जायेगा, जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।
रांची पिठोरिया में सरहुल शोभा यात्रा के दौरान झड़प, पाहन समेत कई घायल, जुलूस के झंडे से झालर टूटने से हुआ था विवाद
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो गांव जाकर लोगों ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पिठोरिया रोड़ और बाजार को बंद कर दिया जाएगा। सरना समिति के नेता ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सभी धर्मो के त्यौहार में शामिल होते है, दूसरे धर्म के त्यौहार को कभी डिस्टर्ब नहीं करते लेकिन हेटबालु में ईद के दौरान लगाए गए चमकीले पन्नी वाली झालर का डोर टूटने पर सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया गया। जहां यह घटना घटी, वहां दूसरे पक्ष के लोगों का सिर्फ एक मकान है।फिर भी बड़ी संख्या में लोग विवाद पैदा करने के लिए लोग जमा थे। धारदार हथियार से हमला बोला गया। इसमें पाहन समेत चार लोग जख्मी हो गए।