धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद आएंगे। विशेष विमान से वो दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद हेलीकाप्टर से सुबह 10.45 बजे सिंदरी हेलीपैड पर उतरेंगे। 11 बजे समारोह में शामिल होकर 35,747 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 8939 करोड़ की लागत वाले सिंदरी उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री रामगढ़ में कोयला परियोजना, बोकारो थर्मल प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी ग्रैंड कार्ड लाइन पर सोननगर-अंडाल के बीच तीसरी, धनबाद- चंद्रपुरा वैकल्पिक व चौथी लाइन और शिवपुर-टोरी के बीच अतिरिक्त रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे।
झारखंड के सबसे बड़े पीएसयू हर्ल और टंडवा स्थित एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा पावर प्लांट का उद्घाटन उनके कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है। बरवड्डा में जनसभा को डेढ़ बजे संबोधित कर वो लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से दोपहर 1.45 में पश्चिम बंगाल के आरामबाग रवाना हो जाएंगे।