पलामू: पेट्रोल पंप की लापरवाही का मामला पलामू में सामने आया है, जिसकी वजह से तीन लोग झुलस गए है।
Icecream में थी इंसान की कटी हुई उंगली, खाने से पहले निकली महिला की चीख, ऑनलाइन ऑडर से मंगवाई थी आइसक्रीम
दरअसल, छतरपुर के महिंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप में हो रहे गैस रिसाव के कारण तीन युवक झुलस गये है। पंप के बगल में ही चापानल की ये तीनों युवक मरम्मती कर रहे थे, तभी गैस रिसाव की वजह से चापानल में आग लग गई और ये युवक उसमें झुलस गए। पंप के बगल में संजय साहू का चापानल था जिसमें गैस रिसाव की वजह से लगातार पानी में पेट्रोल की महक आ रही थी। पानी में पेट्रोल की महक को खत्म करने लिए चापानल मरम्मती का काम चल रहा था, उसी दौरान ये हादसा हो गया। बार बार महिंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप को गैस रिसाव के बारे में कहा जा रहा था लेकिन उसने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
Ranchi में बड़ी लूट: पंचवटी ज्वेलर्स को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा